ठाकुर गंगटी प्रखंड क्षेत्र के दिग्घी,मानिकपुर,भगैया, तेतरिया माल,अमरपुर,चांद पंचायतों के विभिन्न गांवों में 250जरूरतमंदों के बीच जिला परिषद सदस्य निरंजन पोद्दार ने 6जनवरी मंगलवार को 4:00 बजे कंबल वितरित किया।बताया कि शेष बचे जरूरतमंदों को भी दो-चार दिनों के अंदर कंबल वितरित किया जाएगा। कंबल मिलने से खुश दिखे जरूरतमंद।सबों ने कहा कि ठंड मैं उन्हें राहत मिलेगा