मुहम्मदाबाद: गाजीपुर में तीन दिन से हो रही मूसलाधार बारिश से किसानों की फसलों को हुआ भारी नुकसान
गाजीपुर जिले में पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। तेज हवाओं और भारी वर्षा के कारण खेतों में खड़ी फसलें बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। कई स्थानों पर फसलें जमीन पर गिर गई हैं, जिससे खेतों में जलजमाव की स्थिति बन गई है। किसानों ने जिन फसलों की कटाई कर खेत में छोड़ी थी, वे अब बारिश के पानी में सड़ने लगी हैं।