सुजानगढ़: गांव नबासर के खेत में किसान की हुई मौत
सुजानगढ़। क्षेत्र के गांव नबासर में अचानक सीने में दर्द होने के बाद किसान की मौत हो गई। सांडवा पुलिस के अनुसार रामदेव निवासी नबासर ने रिपोर्ट दी कि मेरे ताऊ का लडक़ा रेवंतराम खेत में ढाणी बनाकर परिवार सहित रहता है। गत रात्री को रेवंतराम के सीने में अचानक दर्द होने पर उसे लाडनू के अस्पताल लेकर गए। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।