ओबरा: कोटा खास गांव के पास स्टेयरिंग फेल होने से सड़क किनारे पलटी बस, 40 यात्री सवार, आधा दर्जन से अधिक घायल
सोनभद्र के चोपन थाना क्षेत्र के कोटा खास गांव के पास एक निजी बस स्टेयरिंग फेल होने के कारण अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। इस हादसे में बस में सवार आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। हादसे के बाद यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर मौके पर राहगीर और स्थानीय ग्रामीण पहुंचे। उन्होंने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला।