पन्ना: ककरहटी में बंदरों के आतंक से परेशान नगरवासियों ने पुलिस चौकी में शिकायत की, बैठक का आयोजन किया
Panna, Panna | Nov 1, 2025 ककरहटी नगर वासी बंदरों की आतंक से बहुत परेशान हो रहे हैं नगर में लाल एवं काले मुंह के बंदर सैकड़ो की संख्या में झुंड बनाकर गली-गली मोहल्ले एवं रोड में घूमते रहते हैं और किसी न किसी पर अटैक करते हैं