फरसाबहार: फरसाबाहर क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों में अर्घ्य देने के लिए उमड़ा जनसैलाब
फरसाबाहर क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों में अर्घ्य देने उमड़ा जनसैलाब सराईटोली, लवाकेरा, तपकरा, सिंगीबाहर, पंडारीपानी, कोल्हेनझरिया सहित फरसाबाहर के आसपास के कई क्षेत्रों के छठ घाटों में मंगलवार की सुबह 6 बजे छठ महापर्व के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रातः 6 बजे उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने श्रद्धालु घाटों पर पहुंचे। क