मंडी: जिले में 22 से 26 जून तक भारी वर्षा और आंधी-तूफान की चेतावनी, डीसी ने की सतर्कता बरतने की अपील; येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी
Mandi, Mandi | Jun 22, 2025 भारत मौसम विज्ञान केंद्र शिमला द्वारा मंडी जिला के लिए 22 जून से 26 जून तक भारी वर्षा, तेज हवाओं और आसमानी बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है। इस दौरान मौसम विभाग ने 22, 24 और 25 जून को येलो अलर्ट तथा 23 और 26 जून को ऑरेंज अलर्ट घोषित किया है। यह जानकारी रविवार को मंडी जिला मुख्यालय में उपयुक्त अपूर्व देवगन ने दी है।