उज्जैन ग्रामीण: रामघाट पर शिप्रा नदी में गिरा मंगलसूत्र, तैराक दल ने निकालकर महिला को लौटाया
देव दर्शन करने आये बिहार निवासी श्रद्धालु रामघाट पर महाकाल पेड़ी के सामने स्नान कर रहे थे। स्नान के दौरान महिला का सोने का मंगलसूत्र शिप्रा नदी में गिर गया। सूचना मिलने पर मां शिप्रा तैराक दल गोताखोरों अशोक कहार व लियाकत ने शिप्रा नदी में मंगलसूत्र ढूंढकर महिला के सुपरत किया। रविवार 5:00 के लगभग जानकारी मां शिप्रा तैराक दल के सचिव संतोष सोलंकी ने दी।