जसवंतनगर: ग्राम सुगंध नगर में दो पक्षों के लोगों के बीच हुई जमकर मारपीट, एक व्यक्ति सम्पत सिंह घायल, हालत गंभीर
जसवंतनगर थाना क्षेत्र के ग्राम सुगंध नगर में गली से गाड़ी निकालने को लेकर हुए विवाद में गांव के चार लोगों ने चाचा-भतीजे समेत एक अन्य व्यक्ति के साथ जमकर मारपीट कर दी। हमले में घायल एक व्यक्ति संपत सिंह की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।