हरिद्वार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर मनसा देवी मंदिर में विशेष पूजा अर्चना, साधु संतों ने दीर्घायु की कामना की
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की गई। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज और साधु संतों द्वारा पूजा अर्चना कर उनकी दीर्घायु की कामना की गई। रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में धारा 370, तीन तलाक, अयोध्या राम मंदिर और अन्य ऐतिहासिक कार्य हुए हैं।