परबत्ता: बैसा में कार्तिक मेले का आयोजन, उमड़ रही है दर्शकों की भीड़
परबत्ता प्रखंड के बैसा में कार्तिक मेला का आयोजन किया जा रहा है। मेला को देखने के लिए रविवार की शाम आठ बजे दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी। बता दें कि मेला के आकर्षक कार्तिक बाबा एवं अन्य देवी देवताओं के प्रतिमा का निर्माण किया गया है। वहीं भव्य पंडाल बनाया गया है। इसके अलावा भव्य गेट का भी निर्माण किया गया है। मेले में बच्चों के लिए टावर झूला सहित कई झूला लगा है।