गैरसैण: शिक्षामित्र रावत की असामयिक मृत्यु उपरांत उप्राशि संघ शाखा गैरसैण ने मृतक की पत्नी को सहायतार्थ दिए ₹1लाख75हज़ार की राशि
राजकीय प्राथमिक विद्यालय मूसों में कार्यरत शिक्षा मित्र नरेंद्र रावत की 14 मार्च को असमिक मृत्यु के पश्चात उत्तराखंड प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा गैरसैण ने उनकी पत्नी को सहायतार्थ 1लाख75 हजार की राशि प्रदान की है। उत्तराखंड प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष शाखा गैरसैण मोहन सिंह रावत एवं प्रधान मूसों गोवर्धन प्रसाद ने सहायता करने वाले सभी शिक्षकों का आभार प्रकट किया