अम्ब: उप तहसील जोल में भारी बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त
उप तहसील जोल में मंगलवार शाम करीब 5:30 बजे भारी बारिश हुई जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त होकर रह गया। भारी बारिश से सड़कों पर पानी भर गया और लोग पानी देखकर डर गए। बारिश होने नलवाड़ी -तलमेहड़ा जोल सड़क दलदल में तब्दील हो गई। क्षेत्र में हुई बारिश से सड़कों को भारी नुकसान पहुंचा है। प्रशासन ने लोगों से एहतियात बरतने और सतर्क रहने की अपील की है।