ताल: प्रतापगढ़ रोड पिपलौदा में मोटरसाइकिल की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत, दूसरा घायल
Tal, Ratlam | Oct 20, 2025 राधा स्वामी आश्रम के आगे प्रतापगढ़ रोड पिपलोदा में मोटरसाइकिल की टक्कर से राधेश्याम पिता कालू लाल निवासी पिपलोदा की मौत हो गई, जिसकी सूचना प्रकाश पिता शंकर लाल निवासी पिपलोदा द्वारा पुलिस को दी गई प्रकाश ने रविवार रात बताया मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 43 ZF 4272 के चालक समरथ ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए मोटरसायकिल को टककर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई।