ऊंचाहार: अरखा व परियांवा रेलवे स्टेशन के बीच ट्रैक पर स्लीपर रखकर ट्रेन पलटाने की साजिश, मामला दर्ज
ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के अरखा व प्रतापगढ़ जिले के परियांवा रेलवे स्टेशन के बीच ट्रैक पर स्लीपर रखकर ट्रेन पलटाने की साजिश की गई।मामले में आरपीएफ ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया है।आपको बता दें प्रयागराज से सहारनपुर जा नौचंदी एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन दोनों स्टेशनों के मध्य इंजन से टकरा गया।लोकोपायलट की सूचना पर आरपीएफ ने नवाबगंज थाने में केस दर्ज कराया है।