शाहजहांपुर: लापरवाही से चल रही बुलेट बनी हादसे का कारण, दो युवक गंभीर रूप से घायल, मुकदमा दर्ज
शाहजहाँपुर। थाना सदर बाज़ार क्षेत्र के शाहबाज़नगर मोड़ (निकट चौकी) पर बीते शुक्रवार देर शाम बड़ा हादसा हो गया। ग्राम कपेड़ कटका निवासी राजेश कुमार व प्रमोद कुमार पुत्र बाबूराम अपनी मोटरसाइकिल (UP27 BB 6151) से घर लौट रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रही बुलेट मोटरसाइकिल (UP27 AC 0009) के चालक ने तेज़ व लापरवाही से वाहन चलाते हुए उनकी बाइक में ज़ोरदार टक्कर मार दी