सोनकच्छ: 26 अक्टूबर को पीपलरावा व चौबारा धीरा के मंडलों में निकलेगा पथ संचलन, तैयारियां पूरी, वीडियो जारी
Sonkatch, Dewas | Oct 23, 2025 राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा 26 अक्टूबर को निकाले जाने वाले पथ संचलन की तैयारियां अब पूरी हो चुकी हैं। पीपलरावा एवं चौबारा धीरा खंड के सभी मंडलों में स्वयंसेवकों में उत्साह का माहौल है। संघ के कार्यकर्ताओं ने बताया कि इस बार पथ संचलन में अधिक संख्या में स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में भाग लेंगे। संचलन से पहले शाखा स्थल पर प्रार्थना एवं बौद्धिक सत्र का आयोजन होग़ा