लखनौर: मधेपुर एवं लखनौर प्रखंड क्षेत्र में आस्था व श्रद्धा से चित्रगुप्त पूजा मनायी गयी
कलम के देवता चित्रगुप्त महाराज की पूजा गुरुवार को मधेपुर एवं लखनौर प्रखंड क्षेत्र में सोल्लास मनाया गया। मधेपुर पश्चिम कायस्थ टोला, लक्ष्मीपुर, लौफा, भीठ-भगवानपुर आदि गांव में चित्रांश समाज के लोगों ने कलम-दावात की पूजा नियम निष्ठा के साथ पारंपरिक तरीके से की।