रायपुर: PM मोदी से परिवार सहित मिले CM साय, कौन से पल को बताया जीवन भर यादगार, देखें
Raipur, Raipur | Nov 30, 2025 30 नवंबर रविवार सुबह 7 बजे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अपने परिवार के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सौहार्दपूर्ण मुलाकात की। उन्होंने इस भेंट को जीवनभर याद रहने वाला प्रेरक और भावुक अनुभव बताया। सीएम साय ने कहा कि “सत्पुरुषसंसर्गो हि कृतार्थयति जीवनम्”, और प्रधानमंत्री मोदी ने इस सिद्धांत को अपनी सरलता व आत्मीयता से सार्थक किया।उन्होंने बताया कि व्यस्त कार्