कुम्हेर: कुम्हेर उप जिला अस्पताल की महिला चिकित्सक के साथ अभद्र व्यवहार व मारपीट, चिकित्सक को जान से मारने की मिली धमकी
चिकित्सक प्रियंका सिंह ने बताया रात्रि 1: बजे सीही व दहवा गांव लोग एक लड़की को दिखाने आए थे,लड़की ने जहर खाया था उसे प्राथमिक उपचार देकर चिकित्सक ने भरतपुर रैफर कर दिया,मरीज को भरतपूर रेफर करने पर मरीज के परिवारजन अचल सिंह एवं दहवा गाँव के व्यक्ति ने चिकित्सक प्रियंका सिंह के साथ गाली गलौज कर अभद्र व्यवहार किया, डॉ प्रियंका सिंह से मारपीट की, मामला दर्ज