महेशपुर: वीर बजन क्लब घाटचोरा की ओर से दो दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता आयोजित जिसमें ऐसी महेशपुर और लॉन्ग बेहड़ा के बीच हुआ मुकाबला
महेशपुर प्रखंड क्षेत्र के रोल ग्राम पंचायत अंतर्गत वीर बजल क्लब घाटचोरा की ओर से दो दिवसीय फुटबाल खेल का फाइनल मैच का उद्घाटन किया गया जिसमें कुल 16 टीमों के बीच मुकाबला हुआ फुटबॉल खेल का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में झामुम प्रखंड अध्यक्ष अनरूद्दीन मियां सांसद प्रतिनिधि कुणाल अल्फ्रेड हेमराम मुखिया नरेश मुर्मू के द्वारा किया गया खेल कमेटी के अध्यक्ष सुशील