कोलारस: ओरछा से उज्जैन जाते समय पंचायत मंत्री ने ग्राम पंचायत लुकवासा का किया निरीक्षण
शिवपुरी के कोलारस जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत लुकवासा में रविवार को मध्यप्रदेश शासन के पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल पहुंचे और यहां के विकास कार्यों का गहनता से निरीक्षण किया। ओरछा से उज्जैन जाते समय फोरलेन हाइवे लुकवासा पर स्थित अटल ग्राम सेवा सदन (पंचायत भवन) पहुंचे। आधुनिक रूप से तैयार इस सेवा सदन को देखकर मंत्री पटेल ने हर्ष व्यक्त किया।