पोटका: भाजपा नेता गणेश सरदार की पहल से पोटका दुर्गा मंदिर की सीढ़ियों और परिसर का अधूरा कार्य शुरू
पोटका पंचायत के पोटका ग्राम स्थित श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा मंदिर प्रांगण में वर्षों से अधूरा पड़ा सीढ़ियों और परिसर का निर्माण कार्य अब अंतिम चरण में पहुँच गया है। मंदिर की सीढ़ियों पर ग्रेनाइट टाइल्स और परिसर में मार्बल लगाने का कार्य तेजी से चल रहा है। इस कार्य की पहल भाजपा नेता गणेश सरदार ने की। उनकी पहल पर समाजसेवी सौरभ भट्टाचार्य आगे आए .