महमूदाबाद: महमूदाबाद में बिजली कनेक्शन के लिए 1.60 लाख की घूस मांगने के आरोप में सडीओ-जेई निलंबित, MD ने की कार्रवाई
महमूदाबाद में बिजली कनेक्शन के लिए रिश्वत मांगने के आरोप में बिजली विभाग के उपखंड अधिकारी (एसडीओ) धर्मेंद्र कुमार और अवर अभियंता (जेई) रजनीश कुमार को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई पावर कारपोरेशन की प्रबंध निदेशक (एमडी) रिया केजरीवाल ने उपभोक्ता की शिकायत पर गोपनीय जांच के बाद की। महमूदाबाद निवासी प्रमोद कुमार वर्मा ने शिकायत दर्ज कराई थी