जागृत आदिवासी दलित संगठन के नेतृत्व में पाटी के गाँवों के सैकड़ों आदिवासी किसानों ने गेहूं-चने के बोनी के समय आ रही बिजली सप्लाई में समस्याओं और खाद संकट को लेकर गुरुवार दोपहर 1 बजे पाटी में स्थित बिजली विभाग का घेराव किया। खरीफ की फसल पहले सूखे और फिर बेमौसम बारिश से चौपट हुई, उपज बेहद कम रही - ऊपर से जो बची-कुची फसल थी उसका बाज़ार में कोई भाव नहीं मिला।