हरिद्वार: DM की अनुपस्थिति में CDO ललित नारायण मिश्रा ने सुनी जनसमस्याएं, कई का मौके पर किया निस्तारण
सोमवार को रोशनाबाद स्थित जिला कलेक्ट्रेट में जन सुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गए। DM मयूर दीक्षित की अनुपस्थिति में CDO ललित नारायण मिश्रा ने आला अधिकारियों के साथ जनसमस्याएं सुनी। इस मौके पर 57 फरियादी अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे, जिनमें से 32 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। शाम 4 बजे सूचना विभाग ने ये जानकारी दी।