देवरी: देवरी प्रखंड के कई गांवों में झुंड से बिछड़ा हाथी घुसा, किसानों की फसल बर्बाद
Deori, Giridih | Nov 22, 2025 देवरी प्रखंड स्थित कोसोगोंदो दिघी, गमहाराडीह ,काटी दिघी, मंझलाडीह , दरायशरण आदि कई गांव में झुंड से बिछड़ा हुआ दो हाथी आया और कई किसानों का फसल बर्बाद किया बन विभाग के टीम भगाने में लगे रहे वही ग्रामीणों में दहशत है इस बाबत प्रभारी बनपाल नीरज कुमार पांडेय ने शनिवार लगभग 11 बजे बताया कि अपने साथी के झंड से बिछड़ा हुआ दो हाथी आज देवरी के क्षेत्र घुसा है