सोनपुर: सोनपुर पुलिस ने 83.07 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ 1 अभियुक्त को किया गिरफ्तार, वाहन जब्त कर भेजा जेल
Sonepur, Saran | Sep 17, 2025 बुधवार को1बजे सोनपुर थाना अध्यक्ष राजनंदन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी जानकारी।बताया गया कि थाना क्षेत्र के कार से शराब की खेप जाने की गुप्त सूचना पर की करवाई।त्रिभुवन चौक पर पुलिस द्वारा सघन तलाशी ली गई।उजले रंग के चार चक्का गाड़ी से जांच में 83.7लीटर अंग्रेजी शराब,मोबाइल तीन,और एक चार चक्का गाड़ी को जब्त किया गया।तस्कर रत्नेश कुमार सिंह,पंचगछिया वार्ड14,