चांडिल प्रखंड के दुबराजपुर एवं खूंटी गांव में रविवार दोपहर 3 बजे विश्व ब्रेल दिवस पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य रूप से दुबराजपुर गांव में जन्मजात दो बच्चे मिले,जो बोलने और सुनने में अक्षम है।उनके परिवार से आवेदन लिया और उचित चिकित्सा हेतु दिशा निर्देश दिया।प्रत्येक महीने की 28 तारीख को सदर अस्पताल सरायकेला में कैंप लगता है।