गाज़ीपुर: कोतवाली पुलिस की बड़ी कामयाबी, जिउतिया व्रत में महिलाओं के गले से चेन व मंगलसूत्र चोरी करने वाली 3 महिला चोर गिरफ्तार
गाजीपुर की कोतवाली पुलिस ने ददरी घाट पर जिउतिया व्रत के दौरान महिलाओं के गले की चेन और मंगलसूत्र चोरी करने वाली तीन महिलाओं को गुरुवार की शाम 4 बजे गिरफ्तार कर लिया है।गिरफ्तार की गई महिलाओं की पहचान सीमा देवी पत्नी चन्दन, निवासी ताजपुर,जनपद मऊ, विमल देवी पत्नी अजय, निवासी चकिया जनपद मऊ और आंचल, पुत्री संजय, निवासी रजवापुर माफी,जिला आजमगढ़ के रूप में हुई है।