मंगलवार की रात दुर्गापुर मोड़ के पास कार और डंपर में टक्कर हो गई। जिससे कार सवार रिजवान ,मोहम्मद, मेहर इस्लाम और इमराना घायल हो गए।सभी लखनऊ से जरवल कस्बे में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया।दुर्घटना के बाद लंबा जाम लग गया। मंगलवार की रात 10:00 बजे पुलिस के द्वारा यातायात व्यवस्था बहाल कराया गया।