टिकारी: विधायक ने महीयारपुर से कुरमावां के बीच मोरहर नदी पर पुल निर्माण का किया शिलान्यास
Tikari, Gaya | Sep 20, 2025 राज्य योजना नाबार्ड अंतर्गत टिकारी के महीयारपुर से कोंच के कुरमावां के बीच मोरहर नदी पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण एवं पहुँच पथ कार्य का शुभारंभ विधायक डॉ अनिल कुमार द्वारा शनिवार दोपहर 2 बजे किया गया। इस महत्वपूर्ण परियोजना के पूर्ण होने से क्षेत्र के लोगों को आवागमन में सुगमता मिलेगी और ग्रामीण क्षेत्रों का सामाजिक एवं आर्थिक विकास नई गति प्राप्त होगी।