पिछोर के खाद्य गोदाम पर क्षेत्रीय किसानों ने आज मंगलवार को दोपहर लगभग 1:30 बजे खाद्य गोदाम के सामने मेंन सड़क पर किया चक्का जाम। क्षेत्रीय किसानों को खाद्य ना मिलने पर नाराज किसानों ने बताया है,ऑनलाइन करने के उपरांत भी कई दिनों तक मैसेज नहीं आ रहा है,पिछोर एसडीएम ममता शाक्य जी को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची,किसानों को समझाएंस दी,किसानों ने चक्का जाम हटाया