मकर संक्रांति के मद्देनजर पतंगों की बिक्री बढ़ने के साथ पुलिस ने चाइनीज मांझे की बिक्री को लेकर गंभीर रुख अपनाया है। यह कदम चीनी धागे से फंसकर हुई तमाम मौतों को देखते हुए उठाया गया है। जिसके क्रम में जैतपुर थानाध्यक्ष ने गुरुवार शाम 5 बजे पैकौली बाजार, नेवादा,अचलनगर,अंबरपुर,बन्दीपुर,चैनपुर में पतंग की दुकानों का निरीक्षण किया।