रामगढ़: रामगढ़/ठाडीहाट सिंदुरिया मार्ग पर नोखेता पुल के पास दो बाइक की टक्कर, एक घायल
Ramgarh, Dumka | Nov 30, 2025 रामगढ़/ठाडीहाट सिंदुरिया सड़क मार्ग एवं नोखेता पुल के पास रविवार 5,30 पीएम को दो बाइक के आमने-सामने की टक्कर में पहला बाइक सवार आंशिक रूप से घायल हो गया जबकि दूसरा बाइक सवार घटना को अंजाम देकर घटना स्थल से फरार हो गया घायल बाइक सवार का नाम क्षेत्र का रुपलाल है जो हंसडीहा थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है।