किसमिरिया गांव के पास स्थित बरबन्ना बांध जो एक किलोमीटर लंबा है तथा किसमिरिया चौक से देव पिंडी तक विस्तृत है। बीते वर्ष महतमाईन नदी में लगातार कई बार बाढ़ आने के कारण टूट गई थी। मिट्टी का कटाव होने से बर्बाद हो गई थी। हालांकि यह बांध महतमाइन नदी के किनारे बनी जमींदारी बांध की सुरक्षा को लेकर बनाई गई थी। लेकिन अभी तक इसका मरम्मत नहीं हुआ है। किसान परेशान हैं।