मड़ावरा थाना क्षेत्र निवासी एक युवती ने अपने ही पति पर दूसरी शादी करने का आरोप लगाया है। युवती ने शनिवार को दोपहर 2 बजे पुलिस थाने में दिए प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसकी शादी विगत दो वर्ष पूर्व हुई थी तभी से ससुरालीजन परेशान कर रहे थे इसके बाद विगत माह खुद मजदूरी करने दूसरे प्रदेश में जाने की बात कह कर मायके में छोड़ गए और दूसरी लड़की से शादी कर ली।