जालौन तहसील क्षेत्र के जालौन नगर में नाला पर जाली न होने की वजह से एक युवक उसमें अचानक से गिर गया,गिरने से वह मलवे में जिंदगी और मौत के बीच जूझने लगा,राहगीरों और पास के लोगों ने उसको पकड़ कर जल्दी निकाला और अस्पताल भिजवाया है,घटना दिन बुधवार समय रात्रि 8 बजे की है, अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही से बड़ा हादसा हो सकता है।नाला पर जाली नहीं है।