नागौद के हरदुआ में जमीनी विवाद में दबंगों ने जमीन मालिक, बहू और बेटे से मारपीट की, पुलिस घायलों को सतना लाई
नागौद के हरदुआ मे जमीनी विवाद के चलते दबंग रामबहोरी त्रिपाठी बबलू त्रिपाठी अजय त्रिपाठी व नंदू चौधरी ने जमीन मलिक छोटेलाल प्रजापति रानी प्रजापति व नवल प्रजापति के साथ मारपीट कर दी । सभी घायल नागौद थाने पहुंचकर रिपोर्ट कर दी । पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर घायलो का मेडिकल कराया । सिर में गंभीर चोट लगने से घायलों को सोमवार सुबह 1130 बजे सतना जिला अस्पताल लाया गया है ।