सलोन: सलोन तहसील सभागार में आयोजित कन्या भोज में सलोन विधायक ने कन्याओं को कराया भोज, कई अधिकारी रहे उपस्थित
सलोन तहसील सभागार में आयोजित कन्या भोज में सलोन विधायक ने कन्याओं को कराया भोज, अधिकारी मौजूद।30:9:2025 को 10:00 सुबह सलोन तहसील सभागार में आयोजित कन्या भोज में सलोन विधायक अशोक कोरी ने 101 कन्याओं को कराया कन्या भोज। इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी विनय कुमार सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी जयपाल वर्मा व खंड विकास अधिकारी शशि कुमार तिवारी आदि मौजूद रहे।