कपासन: कपासन थाना पुलिस ने सिंहपुर से दुधारू भैंस चोरी के मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया, चोरी गई भैंसें बरामद
कपासन थाना पुलिस ने सिंहपुर से दुधारू भैंस चोरी के मामले में 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार, चोरी गई भैंसें बरामद। सिंहपुर स्थित खेत पर बने टीन शेड में बंधी हुई भैंसों को चोरी कर ले गये थे बदमाश। कपासन थानाधिकारी रतन सिंह ने बुधवार शाम 5 बजे दी जानकारी में बताया कि चोरी गई दो दुधारू भैंसे एवं दो पाडीयां बरामद कर चोरी की घटना में प्रयुक्त वाहन भी जब्त कर लिया।