बहराइच: बहराइच में प्रगतिशील विश्व मौर्य परिषद के पदाधिकारियों ने किया प्रदर्शन, नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन
बहराइच जिले में में प्रगतिशील विश्व मौर्य परिषद ने लेखपाल भर्ती की अधिसूचना में ओबीसी को 27% आरक्षण न दिए जाने के विरोध में एक ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा है। वही प्रदेश अध्यक्ष आशीष कुमार मौर्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ द्वारा जारी अधिसूचना में ओबीसी के आरक्षण पर सीधा प्रहार किया गया है, जो संवैधानिक नियमों की अवहेलना है।