जालौर: जालौर में सोमवार को सुबह 11:00 बजे जोधपुर जीएसटी टीम ने तृतीय चरण में दुर्गा ट्रांसपोर्ट कार्यालय में सर्वे कर जांच की
Jalor, Jalor | Sep 15, 2025 जालौर सोमवार को सवेरे 11:00 बजे के करीब जोधपुर की जीएसटी टीम ने तृतीय चरण रिको में दुर्गा ट्रांसपोर्ट कार्यालय में सर्वे कर दस्तावेजों की जांच पड़ताल की, बताया जा रहा है कि टैक्स व बिलों में वाणिज्यिक अनिमित ता के चलते सर्वे की कार्रवाई की गई है, दुर्गा ट्रांसपोर्ट के मालिक के घर पर भी दस्तावेजों की जांच पड़ताल की गई है पूरे शहर में आज के इस घटनाक्रम की चर