खैरा: खैरा सोनो मुख्य मार्ग पर सरसा टोला के समीप एक टोटो ने महिला को ठोकर मारी, जिससे महिला की मौत हो गई
Khaira, Jamui | Oct 16, 2025 खैरा सोनो मुख्य मार्ग पर स्थित सरसा टोला के समीप गुरुवार की सुबह 8:00 के लगभग एक तोतों की ठोकर से एक महिला की मौत हो गई । मृतक महिला की पहचान सरसा टोला गांव निवासी बाबूलाल चौधरी की 55 वर्षीय पत्नी काली देवी के रूप में की गई है । मृतक महिला अपने घर से पानी लेने जा रही थी कि तोतों ने उक्त महिला को ठोकर मार दिया जिससे कि महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गई । मौत