पनागर: रांझीशारदा ज्वेलर्स की दुकान से सोने की चेन चुराने वाले युवक-युवती गिरफ्तार, चेन बरामद
रांझी पुलिस ने शारदा ज्वेलर्स से सोने की चेन चुराने वाले आरोपी ज्योति और गंगा धुर्वे को सोमवार सुबह 11 बजे सर्रापिपल से गिरफ्तार किया है।जिनके कब्जे से चुराई हुई सोने की चेन जब्त की गई।जहा सचिन सोनी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी की एक युवक एक युवतीं चेन देखने आए।वही 10 चेन दिखाने के बाद उन्हें पसंद नही आई और वह चले गए।जब चेन का वजन किया तो एक चेन कम पाई गई।