और यह पुलिस अधीक्षक दरभंगा द्वारा लहरिया सराय थाना का किया अनुसंधान बैठक निरीक्षण के क्रम में विभिन्न पंजी जैसे दागी पंजी अपराध पंजी जेल से छूटे हुए अपराधियों की पंजी कैसे डिस्पोजल दैनिक पंजी ओडी पंजी गुंडा पंजी अपराध अनुसंधान पंजी सहित अन्य प्रकार पंजीयों का जांच कर वहां उपस्थित सभी पुलिस पदाधिकारी को कई महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए