संडीला: बघौली के ग्राम हडहा में गैस सिलेंडर फटने से मां और दो बेटियां घायल, दीवार तक उड़ गई, पुलिस जांच में जुटी
Sandila, Hardoi | Oct 21, 2025 बघौली क्षेत्र के ग्राम हडहा निवासी राजेश सिंह के घर सोमवार रात अचानक सिलेंडर फटने से बड़ा हादसा हो गया है जिसमे राजेश सिंह की पत्नी 32 वर्षीय रीना सिंह,11 वर्षीय पुत्री रागिनी, 10 वर्षीय राधिका बुरी तरह से घायल हो गई। परिजनों ने तीनों घायलों को तत्काल सीएससी कछौना मे भर्ती कराया,डक्टरों के मुताबिक तीनों की हालत खतरे से बाहर है।