बेगुं: बेगू नगर के अहिंसा सर्किल के पास संचालित एक मेडिकल की छत अचानक ढह गई, बाइक क्षतिग्रस्त
बेगू नगर के अहिंसा सर्किल के पास संचालित एक मेडिकल की छठ अचानक से डर गई जिससे मौके पर खड़ी मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गई शनिवार दोपहर 12 बजे मिली जानकारी। बेगू चित्तौड़गढ़ मार्ग पर अहिंसा सर्किल के पास संचालित कीर्ति मेडिकल की छत अचानक से डे जाने से बाहर लगे चद्दर नीचे गिर गए जिससे मौके पर खड़ी हुई मोटरसाइकिल एक क्षतिग्रस्त हो गई। बड़ा हादसा होने से टला।