बांसवाड़ा: जानामेड़ी गांव में गिरफ्तारी के डर से मामा के घर के पास पेड़ पर फांसी लगाकर युवक ने जान दी, शव को मोर्चरी में रखवाया गया
सदरथाना पुलिस के एएसआई दशरथ ने बताया कि विकास पुत्र प्रभुलाल निवासी रामगढ़ के शव को मोर्चरी में रखवा दिया। एएसआई दशरथ सिंह ने बताया कि विकास ने गांव के गौतम के सिर पर शराब की बोतल मारी थी जिस मामले में प्रार्थी गौतम ने आंबापुरा थाना में मामला दर्ज कराया जिसके डर से विकास अपने मामा के घर जानामेड़ी आकर रह रहा था मगर आज मामा के घर के पास लगे पेड़ से फांसी लगाई।