धनबाद पुलिस ने 5 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया। इनके पास से 10 मोबाइल, 38 ATM कार्ड, 16 सिम कार्ड और फिंगर प्रिंट क्लोनिंग सामग्री जब्त। ये लोग फर्जी बैंक खाते खोलकर OTP से पैसे निकालते थे। आरोपियों में सूरज चौहान, साहिल खा, पिंटू मंडल, बिकु साह और बसंत मंडल शामिल।